-------------------------------
पंछी जैसे बैठ डाल पर, चहक चहक के करे मनन,
हम सब हो नि:स्वार्थ भाव , अपना जीवन हो खुला गगन,
दीवाली के दीपक जैसी ज्योतिर्मय हो हम सब का मन,
खुशियाँ छाटें खुशियाँ बाँटे ख़ुसीयों का त्योहार करे,
बीज तृप्ति का अंकुरित करके दीवाली का मान रखें
**********